झारखंड चार सितंबर से पूर्वी क्षेत्र बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा

झारखंड चार सितंबर से पूर्वी क्षेत्र बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा

  •  
  • Publish Date - August 30, 2025 / 03:16 PM IST,
    Updated On - August 30, 2025 / 03:16 PM IST

जमशेदपुर, 30 अगस्त (भाषा) छह राज्यों के लगभग 180 खिलाड़ी चार ​​सितंबर से शुरू हो रही चार दिवसीय पूर्वी क्षेत्र बैडमिंटन चैंपियनशिप में शीर्ष स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मेजबान झारखंड के खिलाड़ी चैंपियनशिप के दौरान सीनियर और अंडर-19 वर्ग के एकल, युगल और मिश्रित स्पर्धाओं में भाग लेंगे।

झारखंड बैडमिंटन संघ (जेबीए) के सचिव के. प्रभाकर राव ने कहा कि चयनित खिलाड़ियों ने राज्य चैंपियनशिप में असाधारण प्रतिभा और समर्पण दिखाया है।

राव ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि वे क्षेत्रीय स्तर पर झारखंड का प्रतिनिधित्व शानदार खेल भावना और जज्बे के साथ करेंगे।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत