युवेंटस ने वेरोना को 1-0 से हराया, शीर्ष चार में पहुंचा

युवेंटस ने वेरोना को 1-0 से हराया, शीर्ष चार में पहुंचा

  •  
  • Publish Date - November 11, 2022 / 10:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

मिलान, 11 नवंबर (एपी) युवेंटस ने गुरूवार को यहां सीरी ए फुटबॉल लीग में हेलास वेरोना पर 1-0 से जीत दर्ज की।

इस जीत से युवेंटस लीग तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है।

सत्र में खराब शुरूआत के बावजूद युवेंटस इस साल अपने अभियान का अंत सीरी ए में शीर्ष चार स्थान में कर सकता है।

युवेंटस ने मोइसे कीन के गोल की मदद से वेरोना पर जीत दर्ज की जो उसकी लगातार पांचवीं जीत रही। टीम एसी मिलान और लाजियो से महज दो अंक पीछे है।

इंटर मिलान और अटलांटा क्लब युवेंटस से एक अंक पीछे हैं।

एपी नमिता

नमिता