यूवेंटस ने एसी मिलान को बराबरी पर रोका

यूवेंटस ने एसी मिलान को बराबरी पर रोका

  •  
  • Publish Date - October 6, 2025 / 01:54 PM IST,
    Updated On - October 6, 2025 / 01:54 PM IST

रोम, छह अक्टूबर (एपी) बेहतरीन फॉर्म में चल रहे क्रिस्टियन पुलिसिच पेनल्टी पर गोल करने से चूक गए जिससे एसी मिलान को रविवार को यहां सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में यूवेंटस के खिलाफ अंक बांटने के लिए मजबूर होना पड़ा।

इस ड्रॉ के साथ एसी मिलान के लगातार पांच जीत के क्रम पर भी विराम लग गया।

पुलिसिच ने मौजूदा सत्र में मिलान की ओर से छह गोल दागे हैं और दो गोल करने में मदद की है लेकिन रविवार को पेनल्टी पर लिया गया उनका शॉट क्रॉसबार के ऊपर से बाहर निकल गया।

पुलिसिच के पेशेवर करियर में यह सिर्फ दूसरा मौका है जब वह पेनल्टी को गोल में बदलने में नाकाम रहे हैं। पिछले सत्र में टोरिनो के गोलकीपर सर्गेज मिलिनकोविच सेविच ने उनके शॉट को रोक दिया था। उन्होंने अपने देश और क्लब के लिए अब तक पेनल्टी पर 13 गोल दागे हैं जबकि उनके दो प्रयास नाकाम रहे हैं।

मिलान की टीम अब तीसरे स्थान पर खिसक चुकी है। टीम गत चैंपियन नेपोली और रोमा से दो अंक पीछे है जिन्होंने अपने मुकाबले जीते।

नेपोली ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जिनोआ को 2-1 से हराया जबकि रोमा ने भी पिछड़ने के बाद फायोरेंटिना को इसी अंतर से शिकस्त दी।

एपी सुधीर

सुधीर