वेनेजिया पर रोमांचक जीत से युवेंटस ने चैंपियंस लीग का टिकट कटाया

वेनेजिया पर रोमांचक जीत से युवेंटस ने चैंपियंस लीग का टिकट कटाया

  •  
  • Publish Date - May 26, 2025 / 10:26 AM IST,
    Updated On - May 26, 2025 / 10:26 AM IST

रोम, 26 मई (एपी) मैनुअल लोकाटेली के पेनल्टी पर किये गये गोल की मदद से युवेंटस ने इटली की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग में रेलीगेट (निचली लीग में खिसकना) हो चुकी वेनेजिया पर 3-2 की रोमांचक जीत के साथ चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई किया।

मौजूदा सत्र में युवेंटस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और इस साल मार्च में जब इगोर ट्यूडर को टीम की जिम्मेदारी (कोच) दी गयी तो उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था कि टीम चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई कर सके।

उन्होंने मुश्किल से ही सही लेकिन अपना लक्ष्य पूरा किया।

टीम ने सीरी ए के अंतिम दौर के अपने मैच को जीतकर तालिका में चौथा स्थान हासिल किया।

युवेंटस रोमा से एक अंक आगे रहा। रोमा ने टोरिनो में 2-0 से जीत हासिल करके यूरोपा लीग में जगह बनाई।

पहले ही रेलीगेट हो चुकी वेनेजिया ने दूसरे मिनट में डेनियल फिला के गोल से युवेंटस को सकते में डाल दिया।  केनान यिल्डिज और रैंडल कोलो मुआनी के छह मिनट के अंदर किये गये गोल से युवेंटस ने मैच के 31वें मिनट में बढ़त कायम कर ली।

मध्यांतर के बाद रीडगेसियानो हैप्स ने  वेनेजिया के लिए बराबरी का गोल किया।

लोकाटेली ने 73वें मिनट में पेनल्टी पर गोल कर टीम को 3-2 से बढ़त दिला दी जो निर्णायक साबित हुआ।

एपी आनन्द

आनन्द