कोलकाता, 14 नवंबर (भाषा) दक्षिण अफ्रीका ने अपने तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा के दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होने की उम्मीदें लगाई हुई हैं जो पसली की चोट के कारण यहां भारत के खिलाफ श्रृंखला के पहले मैच में नहीं खेल पाए।
दक्षिण अफ्रीका के टीम प्रबंधन ने पुष्टि की है कि उनकी चोट की जांच की जा रही है।
तेज गेंदबाज रबाडा को मंगलवार को पहले ट्रेनिंग सत्र के दौरान पसली में चोट लग गई थी और कई चिकित्सा जांच के बाद उन्हें ईडन गार्डन्स में चल रहे पहले टेस्ट से हटना पड़ा।
टीम के मीडिया मैनेजर ने कहा, ‘‘कैगिसो रबाडा को मंगलवार को पहले ट्रेनिंग सत्र के दौरान चोट लगी। बुधवार सुबह उनका स्कैन हुआ और फिर आज सुबह उनका फिटनेस परीक्षण हुआ। वह इसमें थोड़े असहज महसूस कर रहे थे जिससे उन्हें मैच से बाहर कर दिया गया। ’’
यह पूछने पर कि 22 नवंबर से गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट में उनकी वापसी की कितनी संभावना है तो मैनेजर ने कहा, ‘‘वह अब भी चिकित्सा टीम के साथ आगे की जांच से गुजर रहे हैं। ’’
उनकी अनुपस्थिति से कॉर्बिन बॉश को अंतिम एकादश में शामिल किया गया जिनका यह चौथा ही टेस्ट है।
भाषा नमिता मोना
मोना