धकुआखाना (असम), 24 जनवरी (भाषा) संतोष ट्रॉफी के लिए राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल राउंड में ग्रुप बी के तीन मैच शनिवार को ड्रॉ पर खत्म हुए जिससे केरल तालिका में शीर्ष पर बना रहा।
पूर्व चैंपियन रेलवे और केरल ने सिलापाथर फुटबॉल स्टेडियम में एक रोमांचक 1-1 ड्रॉ खेला। केरल ने 37वें मिनट में रेलवे के डिफेंडर सोइबम अभिनश सिंह के आत्मघाती गोल से बढ़त बनाई। रेलवे के स्थानापन्न खिलाड़ी फसीन पीके ने 80वें मिनट में बराबरी का गोल किया।
ग्रुप बी के एक और मैच में पंजाब तीन बार पीछे रहा लेकिन हर बार बराबरी करके मेघालय को धकुआखाना फुटबॉल स्टेडियम में 3-3 से ड्रॉ पर रोक दिया।
दिन के तीसरे मैच में ओडिशा और सेना ने सिलापाथर फुटबॉल स्टेडियम में गोल रहित ड्रॉ खेला।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द