शीर्ष वरीय ज्वेरेव को हराकर खचानोव नेशनल बैंक ओपन के फाइनल में

शीर्ष वरीय ज्वेरेव को हराकर खचानोव नेशनल बैंक ओपन के फाइनल में

  •  
  • Publish Date - August 7, 2025 / 10:05 AM IST,
    Updated On - August 7, 2025 / 10:05 AM IST

टोरंटो, सात अगस्त (एपी) रूस के 11वें वरीय केरेन खचानोव ने बुधवार को यहां शीर्ष वरीय जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।

खचानोव ने ज्वेरेव को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में 6-3, 4-6, 7-6 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।

एटीपी टूर पर सात बार के विजेता 29 वर्षीय खचानोव फाइनल में दूसरे वरीय टेलर फ्रिट्ज और चौथे वरीय बेन शेल्टन के बीच होने वाले ऑल अमेरिकी सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेंगे।

दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी ज्चेरेव ने यहां 2017 में खिताब जीता था और वह एटीपी टूर पर 24 खिताब जीत चुके हैं।

एपी सुधीर

सुधीर