खड़से ने बीएमपीएस 2025 में ईस्पोर्ट्स की संभावनाओं की सराहना की

खड़से ने बीएमपीएस 2025 में ईस्पोर्ट्स की संभावनाओं की सराहना की

  •  
  • Publish Date - July 4, 2025 / 10:24 PM IST,
    Updated On - July 4, 2025 / 10:24 PM IST

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खड़से ने शुक्रवार को ‘बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया प्रो सीरीज’ (बीएमपीएस) के ग्रैंड फाइनल में भाग लेने के दौरान भारत में ईस्पोर्ट्स की बढ़ती संभावनाओं की प्रशंसा की।

शुक्रवार को शुरू हुए तीन दिवसीय टूर्नामेंट में भारत की 16 शीर्ष बीजीएमआई पेशेवर टीमें चार करोड़ रुपये के पुरस्कार पूल के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।

खड़से ने कहा, ‘‘ईस्पोर्ट्स भारत के युवाओं को तेजी से विकसित हो रही डिजिटल दुनिया में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित कर रहा है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विजन’ के अंतर्गत सरकार विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण के अलावा करियर के मार्ग का समर्थन करने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि भारतीय प्रतिभा वैश्विक मंच पर चमकें। ’’

सरकार ने दिसंबर 2022 में ईस्पोर्ट्स को आधिकारिक रूप से मान्यता दी थी।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द