खेलो इंडिया युवा खेल: महाराष्ट्र ने 158 पदकों के साथ खिताब की हैट्रिक पूरी की

खेलो इंडिया युवा खेल: महाराष्ट्र ने 158 पदकों के साथ खिताब की हैट्रिक पूरी की

  •  
  • Publish Date - May 15, 2025 / 08:48 PM IST,
    Updated On - May 15, 2025 / 08:48 PM IST

पटना, 15 मई (भाषा) महाराष्ट्र ने बृहस्तिवार को यहां अंतिम दिन 158 पदकों के साथ खेलो इंडिया युवा खेलों (केआईवाईजी) में खिताब की हैट्रिक पूरी की।

महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने 58 स्वर्ण पदक, 47 रजत और 53 कांस्य पदक जीते।

समापन समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे भी शामिल थीं।

12 दिवसीय खेलो इंडिया युवा खेलों के दौरान 27 खेलों में 285 स्वर्ण पदक दिए गए।

हरियाणा 39 स्वर्ण पदकों के साथ दूसरे स्थान पर जबकि कर्नाटक 17 स्वर्ण पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा तथा चौथे स्थान पर रहने वाली दिल्ली से एक और पिछले साल के मेजबान तमिलनाडु (छठे स्थान पर) से दो अधिक पदक आगे रहा।

मेजबान बिहार ने काफी सुधार दिखाया, उसके एथलीटों ने 36 पदक जीते, जिनमें से सात स्वर्ण पदक थे। बिहार पिछले चरण में 21वें स्थान पर रहा था लेकिन इस साल इससे ऊपर 15वें स्थान पर रहा।

खडसे ने कहा, ‘‘खेलो इंडिया युवा खेलों 2025 की शानदार सफलता के साथ बिहार ने उत्कृष्टता और उत्साह के साथ राष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है जो भविष्य के लिए एक नया मानदंड स्थापित करता है। ’’

भाषा नमिता

नमिता