हम्बल (अमेरिका), 10 जून (भाषा) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने यहां लिव ह्यूस्टन गोल्फ सीरीज में तीसरे और अंतिम दौर में चार अंडर 68 का कार्ड खेला जिससे वह 10 अंडर के कुल स्कोर से संयुक्त छठे स्थान पर रहे।
लाहिड़ी ने इस तरह दूसरी दफा शीर्ष 10 स्थान हासिल किया। वह मार्च में जेद्दा में भी छठे स्थान पर रहे थे।
लाहिड़ी ने अंतिम दौर में पांच बर्डी, एक ईगल और तीन बोगी लगायी। इससे पहले उन्होंने 69 और 69 के कार्ड खेले थे।
मार्टिन केमर की अगुआई वाली टीम ‘क्लीक्स जीसी’ ने अपनी पहली ट्राफी जीती।
भाषा नमिता पंत
पंत