लीस्टर ने मैनचेस्टर यूनाईटेड को बाहर किया, चेल्सी भी सेमीफाइनल में

लीस्टर ने मैनचेस्टर यूनाईटेड को बाहर किया, चेल्सी भी सेमीफाइनल में

  •  
  • Publish Date - March 22, 2021 / 05:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

लंदन, 22 मार्च (एपी) लीस्टर सिटी ने एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में मैनचेस्टर यूनाईटेड को 3-1 से शिकस्त दी जबकि चेल्सी ने शैफील्ड यूनाईटेड को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी।

मैनचेस्टर यूनाईटेड पिछले चार साल से कोई खिताब नहीं जीत पाया है और उसकी उम्मीद केवल यूरोपा लीग में बची हुई है।

प्रीमियर लीग में यूनाईटेड भले ही दूसरे नंबर पर है लेकिन वह मैनचेस्टर सिटी से 14 अंक पीछे है। ऐसे में उसके पास चैंपियन्स लीग के लिये क्वालीफाई करना ही बड़ी उपलब्धि होगी। लीस्टर उससे केवल एक अंक पीछे तीसरे स्थान पर है।

लीस्टर की तरफ से एफए कप क्वार्टर फाइनल में केलची इहनाचो ने दो गोल किये जबकि यूरी टेलमेन्स ने एक गोल दागा। यूनाईटेड की तरफ से एकमात्र गोल मैसन ग्रीनवुड ने किया।

चेल्सी ने शैफील्ड के खिलाफ ओलिवर नॉरवुड के 24वें मिनट में किये गये आत्मघाती गोल से बढ़त बनायी जबकि हकीम जियेच ने दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में गोल करके उसकी जीत सुनिश्चित की।

एपी पंत

पंत