गुप्ता को हराकर लियोंग बने एशियाई 6-रेड स्नूकर चैम्पियन

गुप्ता को हराकर लियोंग बने एशियाई 6-रेड स्नूकर चैम्पियन

  •  
  • Publish Date - June 25, 2025 / 09:04 PM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 09:04 PM IST

 कोलंबो, 25 जून (भाषा) मलेशिया के अनुभवी क्यू (स्नूकर और बिलियर्ड्स) खिलाड़ी थोर चुआन लियोंग ने बुधवार को यहां एसीबीएस एशियाई 6-रेड स्नूकर चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत के पारस गुप्ता को शिकस्त दी।

इस टूर्नामेंट में कई शानदार जीत दर्ज करने वाले गुप्ता फाइनल में लय बरकरार रखने में विफल रहे।

दोनों खिलाड़ियों ने दिन में सेमीफाइनल में उलटफेर करते हुए जीत दर्ज की थी।

मलेशिया के पूर्व आईबीएसएफ विश्व चैंपियन ने खिताबी मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी पर 6-2 से आसान जीत दर्ज की।

गुप्ता ने इससे पहले कतर के पूर्व आईबीएसएफ विश्व (15-रेड) चैंपियन अली अल ओबैदली को एकतरफा सेमीफाइनल में 5-1 से हराया था। लियोंग ने दिन के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान के तीन बार के विश्व चैंपियन (15-रेड) मुहम्मद आसिफ को 5-2 से शिकस्त दी थी।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर