सूरत, 18 जनवरी (भाषा) माझी मुंबई ने अनुशासित हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत रविवार को यहां इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) के तीसरे सत्र के मैच में श्रीनगर के वीर को सात विकेट से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया।
मुंबई की टीम ने 71 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 13 गेंद रहते जीत दर्ज की। उसने 7.5 ओवर में तीन विकेट पर 74 रन बनाए।
मुंबई के चार जीत से छह मैच में आठ अंक हैं।
भाषा नमिता
नमिता