मैनचेस्टर यूनाइटेड और टोटेनहैम यूरोपा लीग के फाइनल में

मैनचेस्टर यूनाइटेड और टोटेनहैम यूरोपा लीग के फाइनल में

  •  
  • Publish Date - May 9, 2025 / 10:52 AM IST,
    Updated On - May 9, 2025 / 10:52 AM IST

मैनचेस्टर, नौ मई (एपी) मैनचेस्टर यूनाइटेड और टोटेनहैम ने आसान जीत के साथ यूरोपा लीग फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाकर चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीदों को भी जीवंत रखा।

इंग्लैंड की इन दोनों टीमों की इंग्लिश प्रीमियर लीग में स्थिति अच्छी नहीं है लेकिन यूरोप की दूसरे स्तर की प्रतियोगिता यूरोपा लीग को जीतने पर उन्हें चैंपियंस लीग में जगह मिल जाएगी।

यूनाइटेड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में सेमीफाइनल के दूसरे चरण में एथलेटिक बिलबाओ को 4-1 से हराया और इस तरह से स्पेन के क्लब के खिलाफ कुल मिलाकर 7-1 से जीत हासिल की।

टोटेनहैम ने नॉर्वे के क्लब बोडो ग्लिम्ट को सेमीफाइनल के दूसरे चरण में उसके घरेलू मैदान पर 2-0 से पराजित करके कुल 5-1 से जीत हासिल की।

एपी

पंत

पंत