मिजोरम को 4-1 से हराकर मणिपुर संतोष ट्रॉफी के क्वार्टर फाइऩल में

मिजोरम को 4-1 से हराकर मणिपुर संतोष ट्रॉफी के क्वार्टर फाइऩल में

  •  
  • Publish Date - February 29, 2024 / 06:25 PM IST,
    Updated On - February 29, 2024 / 06:25 PM IST

युपिया (अरुणाचल प्रदेश), 29 फरवरी (भाषा) मणिपुर ने गुरुवार को यहां मिजोरम को 4-1 से हराकर संतोष ट्रॉफी के लिए चल रही राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

फिलाम सानाथोई मैतेई (35वें और 90वें मिनट) ने मणिपुर के लिए दो जबकि लेइमाजाम शंकर सिंह (आठवें मिनट) और स्थानापन्न खिलाड़ी पेबाम रेनेडी सिंह (56वें मिनट) ने एक-एक गोल दागा।

मिजोरम के लिए एकमात्र गोल 84वें मिनट में मालसामजुआला तलांगटे ने 84वें मिनट में किया।

इस जीत से मिजोरम की टीम ग्रुप बी में चार मैच में 10 अंक के साथ शीर्ष पर है और उसका ग्रुप में शीर्ष चार में रहना तय है। ग्रुप बी में दिल्ली के खिलाफ अंतिम मैच में ड्रॉ खेलकर भी टीम शीर्ष स्थान हासिल कर सकती है।

मिजोरम और रेलवे दो मार्च को होने वाले मुकाबले में जीत दर्ज करके ग्रुप में बेहतर स्थान हासिल करने का प्रयास करेंगे।

इससे पहले रेलवे ने सुब्रत मुर्मू (53वें मिनट) के गोल की मदद से गत चैंपियन कर्नाटक को 1-0 से हराया।

इस हार से कर्नाटक की क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को झटका लगा है। टीम के चार मैच में सिर्फ दो अंक हैं।

रेलवे के ग्रुप बी में चार मैच में सात अंक हैं। मिजोरम के खिलाफ अंतिम ग्रुप मैच में ड्रॉ भी टीम की नॉकआउट में जगह सुनिश्चित कर देगा।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता