मणिपुर के स्कूल ने लड़कों के अंडर-14 वर्ग में सुब्रतो कप का खिताब जीता

मणिपुर के स्कूल ने लड़कों के अंडर-14 वर्ग में सुब्रतो कप का खिताब जीता

  •  
  • Publish Date - September 15, 2022 / 09:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) इम्फाल के हैरोक हायर सेकेंडरी  स्कूल ने ने गुरुवार को यहां 61वें सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में झारखंड के बारवे हाई स्कूल को 2-0 से हराकर लड़कों का अंडर-14 खिताब जीता।

मैच का पहला गोल पेनल्टी के जरिए हुआ जब एल बिक्रमजीत को बॉक्स के अंदर फाउल किया गया। उन्होंने पेनल्टी को गोल में बदलकर पहले हाफ में हैरोक एचएसएस को बढ़त दिलाई।

मैच के दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने मौके बनाए लेकिन टीएच शीतल ने शानदार गोल कर टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।

भाषा आनन्द

आनन्द