शुभंकर ने ब्रिटिश मास्टर्स के कट में जगह बनायी

शुभंकर ने ब्रिटिश मास्टर्स के कट में जगह बनायी

  •  
  • Publish Date - May 14, 2021 / 06:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

विशॉ (ब्रिटेन) , 14 मई (भाषा) शुभंकर शर्मा ने पहले दौर के निराशाजनक प्रदर्शन से उबरकर दूसरे दौर में एक अंडर 71 का स्कोर बनाया जिससे वह बेलफ्रेड ब्रिटिश मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट के कट में जगह बनाने में सफल रहे।

शुभंकर ने पहले दौर में 73 का कार्ड बनाया था और इस तरह से वह इवन पार पर हैं। कट इवन पार ही गया था।

प्रतियोगिता में भाग ले रहे तीन अन्य भारतीय हालांकि दूसरे दौर के बाद ही बाहर हो गये।

अजितेश संधू (74 और 72) एक शॉट से कट से चूक गये जबकि एसएसपी चौरिसया (75 और 76) और गगनजीत भुल्लर (77 और 76) के लिये यह सप्ताह निराशाजनक रहा।

राबर्ट मैकइंटायर ने दो बर्डी के साथ अंत करके दूसरे दौर में 66 का स्कोर बनाया तथा वह रिचर्ड ब्लैंड और कैलम हिल के साथ संयुक्त बढ़त पर हैं।

भाषा पंत

पंत