एमसीए ने कोच, चयनकर्ता पद के लिए आवेदन जमा कराने की अंतिम तारीख बढ़ाई

एमसीए ने कोच, चयनकर्ता पद के लिए आवेदन जमा कराने की अंतिम तारीख बढ़ाई

एमसीए ने कोच, चयनकर्ता पद के लिए आवेदन जमा कराने की अंतिम तारीख बढ़ाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: September 1, 2020 10:25 am IST

मुंबई, एक सितंबर (भाषा) मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने सीनियर पुरुष टीम के कोच और चयनकर्ताओं के पद के लिए आवेदन जमा कराने की अंतिम तारीख को पांच सितंबर तक बढ़ा दिया है।

इससे पहले इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन देने की अंतिम तारीख 29 सितंबर थी लेकिन एमसीए की नवनियुक्त क्रिकेट सुधार समिति और शीर्ष परिषद के सदस्यों की सोमवार को अनौपचारिक बैठक के बाद अंतिम तारीख को बढ़ाने का फैसला किया गया।

एमसीए के सूत्र के अनुसार संघ को अंतिम तारीख को आगे बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि अब तक सीनियर पुरुष टीम के कोच के लिए सिर्फ चार या पांच आवेदन ही आए हैं।

मुंबई के पूर्व विकेटकीपर सुलकक्ष कुलकर्णी ने भी कोच पद के लिए आवेदन किया है।

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज सलिल अंकोला और अमित पग्निस भी इस पद की दौड़ में हैं।

भाषा सुधीर पंत

पंत

लेखक के बारे में