मुंबई, छह नवंबर (भाषा) युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को शनिवाार से यहां हिमाचल प्रदेश के खिलाफ शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जगह बृहस्पतिवार को मुंबई टीम में शामिल किया गया।
इस सत्र में अभी तक एक जीत और दो ड्रॉ खेलने वाली 42 बार की चैंपियन मुंबई की टीम बीकेसी मैदान पर अपना दूसरा घरेलू मैच खेलेगी।
जयपुर में राजस्थान के खिलाफ 67 और 156 रन की पारियां खेलने वाले जायसवाल को रिलीज कर दिया गया क्योंकि उन्हें 14 नवंबर से कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली दो टेस्ट मैच की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में चुना गया है।
टीम इस प्रकार है :
शारदुल ठाकुर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, सिद्धेश लाड, सरफराज खान, मुशीर खान, आकाश पारकर, शम्स मुलानी, तुषार देशपांडे, सिल्वेस्टर डिसूजा, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), इरफान उमेर, अखिल हरवाडकर, हिमांशु सिंह, कार्तिक मिश्रा, साईराज पाटिल।
भाषा नमिता मोना
मोना