मेलबर्न, तीन फरवरी (भाषा) एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माइकल बेवन को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।
बेवन ऑस्ट्रेलिया की 1999 और 2003 विश्व कप विजेता टीमों का हिस्सा थे। वनडे में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 232 मैचों में 53.58 के शानदार औसत से 6912 रन बनाए।
इस 54 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर में अपने वनडे करियर की शुरुआत 1994 में की और वह 2004 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते रहे। इस बीच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फिनिशर की भूमिका अच्छी तरह से निभाई।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हॉल ऑफ फेम में शामिल होने पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइकल बेवन को बधाई।’’
भाषा
पंत सुधीर
सुधीर