पाकिस्तान की क्रिकेट तकनीकी समिति के प्रमुख होंगे मिसबाह

पाकिस्तान की क्रिकेट तकनीकी समिति के प्रमुख होंगे मिसबाह

  •  
  • Publish Date - August 2, 2023 / 09:54 PM IST,
    Updated On - August 2, 2023 / 09:54 PM IST

कराची, दो अगस्त (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को क्रिकेट तकनीकी समिति (सीटीसी) के गठन की घोषणा की जिसकी अगुआई पूर्व कप्तान मिसबाह उल हक करेंगे।

मिसबाह के अलावा पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक और मोहम्मद हफीज समिति के सदस्य होंगे।

समिति में पीसीबी के घरेलू क्रिकेट विभाग के प्रमुख और क्रिकेट प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के प्रतिनिधि को भी जगह मिलेगी।

बोर्ड ने पुष्टि की कि क्रिकेट तकनीकी समिति सिर्फ क्रिकेट से जुड़े मामलों को लेकर अध्यक्ष को सिफारिश करेगी जो इन पर अंतिम फैसला करेंगे।

समिति के पास अतिरिक्त क्रिकेट विशेषज्ञों को आमंत्रित करने का अधिकार भी होगा और वह पीसीबी की प्रबंधन समिति को नियमित तौर पर रिपोर्ट करेगी।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता