इंडियन एरोज के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगा मोहम्मडन एससी

इंडियन एरोज के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगा मोहम्मडन एससी

  •  
  • Publish Date - February 13, 2021 / 12:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

कोलकाता, 13 फरवरी (भाषा) मोहम्मडन एफसी रविवार को यहां होने वाले आई लीग फुटबॉल मुकाबले में इंडियन एरोज के खिलाफ अहम अंक जुटाने का प्रयास करेगा।

मोहम्मडन एससी ने पिछले मैच में जीत दर्ज की लेकिन इससे पहले उसे पिछले चार मैचों में जीत नहीं मिली थी। लेकिन उसने गोकुलम केरला को 2-1 से हराकर जीत हासिल की।

अब वह छह मैचों में 10 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर है। लीग का पहला चरण जल्द ही खत्म होने को है तो तालिका में शीर्ष छह में खुद को बनाये रखने के लिये कोच जोस हेविया की टीम की कोशिश तीन अंक जुटाने पर लगी होगी।

हेविया ने कहा, ‘‘हमने गोकुलम केरला के खिलाफ अच्छा मैच खेला। हर जीत अहम है और उनके खिलाफ जीत हमें शीर्ष छह में बनाये रखने में मदद करेगी। ’’

इंडियन एरोज ने पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया और मुख्य कोच क्षणमुगम वेंकटेश अपने खिलाड़ियों से बाकी मैचों में उसी तरह का प्रदर्शन करने की उम्मीद लगायेंगे।

भाषा नमिता मोना

मोना