बीएसएफ को हराकर मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने डूरंड कप से जीत के साथ विदा ली

बीएसएफ को हराकर मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने डूरंड कप से जीत के साथ विदा ली

  •  
  • Publish Date - August 7, 2025 / 10:10 PM IST,
    Updated On - August 7, 2025 / 10:10 PM IST

कोलकाता, सात अगस्त (भाषा) मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब ने बीएसएफ एफटी को ग्रुप मैच में 3 . 0 से हराकर डूरंड कप फुटबॉल से जीत के साथ विदा ली ।

पहले दो मैच हारने के बाद मोहम्मडन ने पांचवें ही मिनट में गोल दागा । सजल बाग ने पेनल्टी कॉर्नर पर यह गोल किया । इसके बाद 21वें मिनट में मैक्सिकोन के गोल पर टीम ने बढत दुगुनी कर ली । मोहम्मडन ने तीसरा गोल 35वें मिनट में किया ।

इससे पहले नेरोका एफसी और भारतीय नौसेना ने ग्रुप एफ में गोलरहित ड्रॉ खेला ।

कई मौके बनाने के बावजूद दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही ।

नेरोका के मुख्य कोच ज्ञान मोयोन ने अंतिम एकादश में तीन बदलाव किये थे ।

भाषा

मोना

मोना