मच्छिंद्रा एफसी को हराकर मोहन बागान एएफसी कप के प्ले ऑफ में

मच्छिंद्रा एफसी को हराकर मोहन बागान एएफसी कप के प्ले ऑफ में

  •  
  • Publish Date - August 16, 2023 / 09:43 PM IST,
    Updated On - August 16, 2023 / 09:43 PM IST

कोलकाता, 16 अगस्त (भाषा) अनवर अली के दो गोल की बदौलत मोहन बागान सुपर जाइंट्स ने बुधवार को यहां मच्छिंद्रा एफसी को 3-1 से हराकर एएफसी कप फुटबॉल टूर्नामेंट के दक्षिण क्षेत्र प्ले ऑफ में जगह पक्की की।

मोहन बागान की टीम यहां प्ले ऑफ मुकाबले में 22 अगस्त को अबाहानी लिमिटेड ढाका से भिड़ेगी।

अबाहानी लिमिटेड ढाका ने बुधवार को दूसरे दौर के एक अन्य मुकाबले में मालदीव के क्लब ईगल्स को 2-1 से हराया।

अनवर ने 38वें मिनट में मोहन बागान की ओर से पहला गोल दागा। उन्होंने ह्यूगो बोमोस के कॉर्नर को हेडर से गोल में पहुंचाया।

मोहन बागान ने ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप खिलाड़ी जेसन कमिंग्स के गोल की बदौलत 59वें मिनट में अपनी बढ़त को दोगुना किया।

कैमरून के मिडफील्डर मेसोके ओलोमोउ (78वें मिनट) ने मच्छिंद्रा एफसी को वापसी दिलाने की कोशिश की।

अनवर ने हालांकि दिमित्री पेत्रातोस की फ्री किक पर हेडर से एक और गोल दागकर मेजबान टीम की जीत सुनिश्चित की।

भाषा सुधीर पंत

पंत