नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) पंजाब एफसी और मुंबई सिटी एफसपी के बीच बृहस्पतिवार को यहां खेला गया इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा।
पंजाब एफसी को पहले हाफ के इंजरी टाइम मे लुका मासेन ने बढ़त दिलाई जिससे टीम मध्यांतर तक 1-0 से आगे थी।
निकोलस कारेलिस ने हालांकि 58वें मिनट में गोल करके मुकबला बराबर कर दिया जो अंतत: 1-1 के स्कोर पर भी खत्म हुआ।
मुंबई सिटी एफसी के अब 24 अंक हैं और टीम छठे स्थान पर है। पंजाब की टीम 20 अंक के साथ आठवें स्थान पर है।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
Follow us on your favorite platform: