Meerut kidnapping-Murder: बेटी का अपहरण और मां की हत्या पर बवाल, सपा सांसद को पुलिस ने पीड़ित परिवार से मिलने से रोका, धक्का मुक्की का वीडियो आया सामने

daughter kidnapping and mother murder in Meerut : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पीड़ित परिवार से मिलने के लिए गांव जाने निकले, लेकिन पुलिस ने उन्हें मेरठ के काशी टोल प्लाजा पर ही रोक लिया।

  •  
  • Publish Date - January 10, 2026 / 08:25 PM IST,
    Updated On - January 10, 2026 / 08:29 PM IST

daughter kidnapping and mother murder in Meerut , image source: X post

HIGHLIGHTS
  • भाजपा भी इस हत्याकांड और बेटी के अपहरण में भागीदार : अखिलेश यादव
  • हथियार के बल पर बेटी का अपहरण और मां की हत्या
  • मौके पर खड़ी एंबुलेंस में तोड़फोड़, गांव में भारी आक्रोश

Meerut News: यूपी में मेरठ के सरधना थाना इलाके में हुए दिल दहला देने वाले अपहरण और हत्या के मामले ने पूरे इलाके में उथलपुथल मचा दी है। (Meerut kidnapping-Murder) इस मामले को लेकर सियासी हलचल भी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पीड़ित परिवार से मिलने के लिए गांव जाने निकले, लेकिन पुलिस ने उन्हें मेरठ के काशी टोल प्लाजा पर ही रोक लिया। (Meerut daughter kidnapping and mother murder News) उनके साथ सपा नेता अतुल प्रधान भी मौजूद थे। पुलिस द्वारा रोके जाने से नाराज दोनों नेताओं ने टोल प्लाजा पर ही धरना शुरू कर दिया।

भाजपा भी इस हत्याकांड और बेटी के अपहरण में भागीदार : अखिलेश यादव

इस पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा ”मेरठ में ‘हत्या-अपहरण’ के पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे सपा के वरिष्ठ सांसद को रोका जाना बेहद निंदनीय है। उप्र का भाजपा शासन-प्रशासन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। भाजपा अपराधी को बचा रही है। बुलडोज़र की कार्रवाई मूक दर्शक बन कर खड़ी है। एक माँ और घर की बहन-बेटी का महत्व और मान क्या होता है ये एक परिवारवाला ही समझ सकता है कोई सियासतदार नहीं।

भाजपा भी इस हत्याकांड और बेटी के अपहरण में पूरी तरह भागीदार है। ऐसे भ्रष्ट व पक्षपाती शासन से अच्छा तो शासन का न होना है। (Meerut daughter kidnapping and mother murder News)भाजपा के समर्थक तक इससे शर्मिंदा हैं, कल को इस आग की आँच उनके घरों तक भी पहुँचेगी। अपराधी किसी की नेमप्लेट देखकर नहीं घुसते हैं। घोर निंदनीय!

हथियार के बल पर बेटी का अपहरण और मां की हत्या

दरअसल, यह मामला सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव का है। गांव में गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे एक महिला अपनी बेटी के साथ खेत की तरफ जा रही थी। (Meerut daughter kidnapping and mother murder News)आरोप है कि इसी दौरान गांव का ही रहने वाला पारस अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और हथियार के बल पर लड़की का अपहरण कर लिया। जब मां ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मौके पर खड़ी एंबुलेंस में तोड़फोड़

इस जघन्य वारदात के बाद गांव में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि आरोपी दबंग किस्म के हैं और पहले भी गांव में दहशत फैलाते रहे हैं। (Meerut daughter kidnapping and mother murder News)घटना के बाद से पीड़िता के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। गुस्साए लोगों ने मौके पर खड़ी एंबुलेंस में तोड़फोड़ कर दी थी। इसी के साथ शव का पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर दिया था। कई घंटे बाद काफी समझाने बुझाने पर लोग माने। अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब मामला सुलझा और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इन्हे भी पढ़ें: