तीसरे नंबर पर मेरा काम एबी और मैक्सवेल जैसे फिनिशर के लिये बेस बनाना है : भरत

तीसरे नंबर पर मेरा काम एबी और मैक्सवेल जैसे फिनिशर के लिये बेस बनाना है : भरत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: September 30, 2021 11:18 am IST
तीसरे नंबर पर मेरा काम एबी और मैक्सवेल जैसे फिनिशर के लिये बेस बनाना है : भरत

दुबई, 30 सितंबर ( भाषा ) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के विकेटकीपर केएस भरत को संतोष है कि वह तीसरे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर ग्लेन मैक्सवेल जैसे फिनिशर्स के लिये अच्छा आधार बनाने में कामयाब रहे जिससे पिछले दो मैचों में उनकी टीम को जीत मिली ।

आरसीबी ने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को सात विकेट से हराया ।

भारत ने मुंबई इंडियंस और रॉयल्स के खिलाफ 32 और 44 रन बनाये ।

उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ तीसरा नंबर बल्लेबाजी के लिये बेहद अच्छी जगह है । यह कई सवाल पूछता है अगर आप उनके लिये तैयार नहीं हैं । आरसीबी में हमारा फोकस स्ट्राइक बदलते रहने पर और पहली गेंद से ही रन बनाने पर रहता है ।’’

आंध्र के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा ,‘‘ विकेटों के बीच दौड़, स्ट्राइक बदलते रहना वगैरह से ही बड़ी साझेदारियां बनती है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ तीसरे नंबर के बल्लेबाज का काम आठ या नौ रन प्रति ओवर की औसत से रन बनाना है । इससे अच्छा आधार बन जाता है और 12वें ओवर के बाद मैक्सवेल या एबी जैसे बल्लेबाजों को आसानी होती है । विकेट सुरक्षित रहने पर वे आखिर में आकर तेजी से खेल सकते हैं ।’’

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स से क्या सीखा, यह पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ विराट भाई, एबी और मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलकर आप खेल के बारे में बहुत कुछ अच्छा सीखते हैं । इसके साथ ही यह भी सीखते हैं कि मैदान के भीतर और बाहर आचरण कैसा होना चाहिये ।’’

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)