नडाल फ्रेंच ओपन 2022 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचे

नडाल फ्रेंच ओपन 2022 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचे

नडाल फ्रेंच ओपन 2022 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचे
Modified Date: July 20, 2024 / 07:51 pm IST
Published Date: July 20, 2024 7:51 pm IST

बस्ताड (स्वीडन), 19 जुलाई (एपी) रफेल नडाल नॉर्डिया ओपन में डुजे अजदुकोविच को शनिवार को यहां 4-6, 6-3, 6-4 से हराकर 2022 फ्रेंच ओपन के बाद अपने पहले फाइनल में पहुंचे।

नडाल ने क्ले कोर्ट पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में इससे पहले 36वीं रैंकिंग पर काबिज मारियानो नवोन को चार घंटे तक चले मुकाबले में 6-7, 7-5, 7-5 से हराया था।

उन्होंने अजदुकोविच के खिलाफ भी पहले सेट में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की।

 ⁠

 नडाल ने 2005 में 19 वर्ष की उम्र में यहां खिताब जीता था जिसके बाद वह पहली बार यहां खेल रहे हैं । वह पेरिस में रोलां गैरो पर ओलंपिक में खेलने की तैयारी में हैं ।

उन्होंने पहले दौर में स्वीडन के महान खिलाड़ी ब्योर्न बोर्ग के बेटे लियो बोर्ग को हराया । 38 वर्ष के नडाल ने विम्बलडन में भाग नहीं लिया था । वह पिछले डेढ़ साल से कूल्हे और पेट की चोटों से जूझ रहे हैं ।

एपी आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में