नैशा कुमामोतो मास्टर्स जापान ओपन के क्वालीफायर में हारी

नैशा कुमामोतो मास्टर्स जापान ओपन के क्वालीफायर में हारी

  •  
  • Publish Date - November 11, 2025 / 10:28 AM IST,
    Updated On - November 11, 2025 / 10:28 AM IST

कुमामोतो (जापान), 11 नवंबर (भाषा) भारत की युवा बैडमिंटन खिलाड़ी नैशा कौर भटोये मंगलवार को यहां क्वालीफायर में न्यूजीलैंड की शाउना ली से सीधे गेम में हारकर कुमामोतो मास्टर्स जापान ओपन के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहीं।

यह 17 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी इस सुपर 500 टूर्नामेंट के महिला एकल के क्वालीफिकेशन राउंड में 32 मिनट में अपने से ऊंची रैंकिंग वाली प्रतिद्वंद्वी से 17-21, 18-21 से हार गयी।

इस प्रकार प्रतियोगिता के महिला एकल स्पर्धा में भारत का कोई प्रतिनिधित्व नहीं होगा। पुरुष एकल में लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय बुधवार को 475,000 डॉलर इनामी इस प्रतियोगिता में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।

भाषा

पंत

पंत