खेलमंत्री के दखल के बाद नारायणन से स्वर्ण पदक पर लिया गया कस्टम शुल्क होगा वापिस

खेलमंत्री के दखल के बाद नारायणन से स्वर्ण पदक पर लिया गया कस्टम शुल्क होगा वापिस

  •  
  • Publish Date - December 5, 2020 / 01:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर ( भाषा ) खेलमंत्री किरेन रीजीजू ने शनिवार को कहा कि भारतीय शतरंज खिलाड़ी श्रीनाथ नारायणन को पूरा पैसा वापिस दिया जायेगा जिन्हें फिडे आनलाइन शतरंज चैम्पियनशिप में जीते स्वर्ण पदक पर कस्टम शुल्क देने के लिये कहा गया था ।

रिपोर्ट के अनुसार नारायणन को स्वर्ण पदक लाने के लिये 6300 रूपये कस्टम शुल्क देना पड़ा । यह पदक उन्होंने इस साल अगस्त में फिडे आनलाइन शतरंज ओलंपियाड में जीता था ।

रीजीजू ने शनिवार को कहा कि उनके कार्यालय ने नारायणन से संपर्क किया है और मामला सुलझ गया है । उन्होंने ट्वीट किया ,‘‘ मैं इस खबर से बहुत निराश हूं । मेरे कार्यालय ने खिलाड़ी से संपर्क किया है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ यह कूरियर कंपनी और कस्टम विभाग के बीच गलतफहमी का नतीजा है ।मामला सुलझ गया है । कंपनी ने अपनी गलती स्वीकार की है और श्रीनाथ नारायणन को पैसा वापिस किया जायेगा ।’’

नारायणन ने बुधवार को सोशल मीडिया पर लिखा था कि उन्होंने पदक मिल गया लेकिन कस्टम शुल्क चुकाना पड़ा ।

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द