राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप: लक्षिता और श्रवण को एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण
राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप: लक्षिता और श्रवण को एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण
नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) सेना की लक्षिता बिश्नोई और श्रवण कुमार की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को यहां हरियाणा की सुरुचि सिंह और सम्राट राणा की जोड़ी को हराकर राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया।
लक्षिता और श्रवण ने भारतीय टीम के नियमित निशानेबाजों को 16-10 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
लक्षिता (290) और श्रवण (292) ने कुल 582 अंक हासिल करके हरियाणा की जोड़ी के साथ स्वर्ण पदक मैच के लिए क्वालीफाई किया जिन्होंने भी 582 का समान स्कोर बनाया था।
हाल में दोहा में विश्व कप फाइनल में महिलाओं का व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाली सुरुचि ने 293 अंक हासिल किए जबकि विश्व चैंपियन सम्राट राणा ने 289 अंक जोड़े।
राजस्थान 576 अंक (अंजलि शेखावत के 288, अमित शर्मा के 288) से तीसरे स्थान पर रहा। रेलवे 576 अंक (साक्षी अनिल सूर्यवंशी 289, सौरभ चौधरी के 287) से चौथे स्थान पर रहा।
अंजलि और अमित ने साक्षी और सौरभ को 17-13 से हराया जिससे राजस्थान ने कांस्य पदक जीता।
कर्नाटक के जोनाथन गेविन एंटनी और अवंतिका मधु ने हरियाणा के कपिल बैंसला और पलक गुलिया पर 17-11 की शानदार जीत के साथ जूनियर मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। मध्य प्रदेश ने कांस्य पदक हासिल किया।
भाषा नमिता मोना
मोना

Facebook



