नौशाद मूसा ने बेंगलुरू एफसी से तीन साल का नया अनुबंध किया | Naushad Musa signed a new three-year contract with Bengaluru FC

नौशाद मूसा ने बेंगलुरू एफसी से तीन साल का नया अनुबंध किया

नौशाद मूसा ने बेंगलुरू एफसी से तीन साल का नया अनुबंध किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : June 12, 2021/1:39 pm IST

बेंगलुरू, 12 जून (भाषा) इंडियन सुपर लीग टीम बेंगलुरू एफसी ने शनिवार को घोषणा की कि नौशाद मूसा ने सहायक कोच के तौर पर उनसे तीन साल का नया अनुबंध किया है जिससे वह 2023-24 सत्र के अंत तक क्लब के साथ रहेंगे।

एएफसी प्रो लाइसेंसधारी कोच क्लब के युवा डेवलपमेंट कार्यक्रम से जुड़े रहे हैं और वह सीनियर टीम के कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा थे। वह अब मुख्य कोच मार्को पेजाईयूओली के साथ काम करेंगे।

वर्ष 2017 में बेंगलुरू एफसी से जुड़े मूसा ने कहा, ‘‘जब से मैं इस क्लब से जुड़ा हूं, मैंने कई युवाओं को सीनियर टीम में आते देखा है, विशेषकर पिछले साल कई खिलाड़ी सीनियर टीम में पहुंचे। मैं अब उन्हें टीम में अपना स्थान पक्का करते हुए देखना चाहूंगा और उम्मीद करूंगा कि वे राष्ट्रीय टीम का भी प्रतिनिधित्व करें। ’’

पूर्व फुटबॉलर मूसा अपने 12 साल के करियर में एयर इंडिया, चर्चिल ब्रदर्स, ईस्ट बंगाल एफसी, महिंद्रा यूनाईटेड और मोहम्मद स्पोर्टिंग के लिये खेले थे।

भाषा नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)