नवीन बूरा स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में पदक की दौड़ में

नवीन बूरा स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में पदक की दौड़ में

  •  
  • Publish Date - February 25, 2021 / 06:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

नयी दिल्ली, 25 फरवरी ( भाषा ) नवीन बूरा ने बुल्गारिया के सोफिया में चल रहे 72वें स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में 69 किलो वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का कर लिया जबकि मनजीत सिंह (प्लस 91 किलो ) क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए ।

बूरा ने ब्राजील के एरावियो एडसन को 5 . 0 से हराया ।

दूसरी ओर मनजीत ने आयरलैंड के जाइटिस लिसिंस्कास को प्री क्वार्टर फाइनल में मात दी ।

इससे पहले ज्योति गूलिया ( 51 किलो ) ने दो बार की विश्व चैम्पियन कजाखस्तान की नाजिम कजाइबी को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।

टूर्नामेंट में 30 देशों के मुक्केबाज भाग ले रहे हैं जिसमें भारत ने 12 सदस्यीय टीम भेजी है ।

भाषा मोना

मोना