Deependra Singh Airi hit six sixes in an over

Six Sixes in an over: इस क्रिकेटर ने एक ओवर में लगाए छह छक्के, T20 में युवराज और पोलार्ड के बाद तीसरे खिलाड़ी बने

Deependra Singh Airi hit six sixes in an over: एरी ने यहां चल रहे ‘एसीसी मेन्स प्रीमियर कप टी20’ अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान मेजबान कतर के खिलाफ यह कारनामा किया।

Edited By :   Modified Date:  April 13, 2024 / 08:11 PM IST, Published Date : April 13, 2024/7:35 pm IST

Deependra Singh Airi hit six sixes in an over अल अमेरात (कतर)। नेपाल के आक्रामक बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी शनिवार को यहां टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गये।

एरी ने यहां चल रहे ‘एसीसी मेन्स प्रीमियर कप टी20’ अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान मेजबान कतर के खिलाफ यह कारनामा किया।

Nepal’s Airee became the third player to hit six sixes in an over in T20Is

Six Sixes in an over: ऐरी से पहले भारतीय दिग्गज युवराज सिंह (टी20 विश्व कप 2007 के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ) और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड (2021 में श्रीलंका के अकिला धनंजय के खिलाफ) एक ओवर में छह छक्के लगा  चुके हैं।

read more: BJP ने स्टार प्रचारकों की सूची से हटाया मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का नाम, चुनाव आयोग से हुई थी शिकायत

चौबीस साल के ऐरी  21 गेंद की पारी में सात छक्के और तीन चौकों की मदद से 64 रन पर नाबाद रहे। उनकी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से नेपाल ने सात विकेट पर 210 रन बनाये।

कतर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 178 रन बना सकी। नेपाल ने इस मैच को 32 रन जीता।

नेपाल ने श्रृंखला के शुरूआती मैच में मलेशिया को पांच विकेट से हराया था।

read more: Lok Sabha Chunav Ka Bahishkar: अब यहां के रहवासियों ने किया चुनाव का बहिष्कार, कर रहे ये डिमांड

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐरी एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं। दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स और अमेरिका के जसकरन मल्होत्रा ने एकदिवसीय में एक ओवर में छह छक्के लगाये हैं।

एरी इससे पहले भी लगातार छह छक्के लगा चुके हैं। पिछले साल सितंबर में हांगझोऊ एशियाई खेलों के दौरान उनका यह कारनामा दो ओवरों में पूरा हुआ था। नेपाल ने इस टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में तीन विकेट पर 314 रन का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया था।