नयी दिल्ली 2027-28 में दो बड़ी अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिताओं की मेजबानी करेगा

नयी दिल्ली 2027-28 में दो बड़ी अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिताओं की मेजबानी करेगा

  •  
  • Publish Date - July 10, 2025 / 04:27 PM IST,
    Updated On - July 10, 2025 / 04:27 PM IST

म्यूनिख, 10 जुलाई (भाषा) अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) ने बृहस्पतिवार को अपनी कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान नयी दिल्ली को दो बड़ी प्रतियोगिताओं 2027 में संयुक्त विश्व कप और 2028 में जूनियर विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी सौंपी।

महत्वपूर्ण 2026-27 सत्र के कैलेंडर की घोषणा करते हुए आईएसएसएफ ने कहा कि इस साल सितंबर-अक्टूबर में जूनियर विश्व कप (राइफल/पिस्टल/शॉटगन) का आयोजन करने वाला नयी दिल्ली अगले साल तीनों वर्ग में प्रतिष्ठित विश्व कप चरण की मेजबानी करेगा जिसकी तारीखों की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।

नयी दिल्ली स्थित कर्णी सिंह रेंज ने पिछले साल अक्टूबर में सत्र के अंत में होने वाले एलीट विश्व कप फाइनल की भी मेजबानी की थी। भारत ने तोक्यो ओलंपिक से पहले 2021 में पिस्टल/राइफल और शॉटगन में आईएसएसएफ विश्व कप की मेजबानी की थी।

आईएसएसएफ ने 2027 में प्रतिष्ठित विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए डेगू और काहिरा शहरों की भी पुष्टि की जो 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक की क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता होगी।

दक्षिण कोरिया का डेगू राइफल और पिस्टल विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। देश ने चांगवोन में नौ साल पहले इस प्रतियोगिता की मेजबानी की थी। यह तीसरी बार होगा जब कोरिया विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। सियोल ने भी 1978 में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया था।

आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल भी 2027 में डेगू में ही आयोजित किया जाएगा।

काहिरा 2027 में शॉटगन विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। इस शहर ने 2022 से 2024 तक राइफल और पिस्टल विश्व कप प्रतियोगिताओं की मेजबानी की थी।

भाषा सुधीर पंत

पंत