नई दिल्ली। आज टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले का 52वां जन्मदिन है। कुंबले के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज है। जिसे तोड़ पाना हर किसी के बस में नहीं है। जब-जब स्पिन गेंदबाजी की बात आती है। तब सबसे पहले अनिल कुंबले का नाम सामने आता है। वो जब गेंदबाजी करते थे तो कई बार अंपायर तक को उनकी गेंद नजर नहीं आती थी। अनिल की गिनती आज भी विश्व क्रिकेट जगत के सबसे महान स्पिन गेंदबाज के रुप में होती थी।
यह भी पढ़े : ‘हम किसी पश्चिमी सभ्यता में नहीं हैं…’ पति-पत्नी के इस केस में सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बातें
वो ना सिर्फ एक बेहतरीन गेंदबात थे बल्कि अच्छे बल्लेबाज भी थे। सात फरवरी साल 1999 को कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा रिकॉर्ड बनाया। जिसका बराबरी आज तक कोई भारतीय गेंदबाज नहीं कर पाया। अनिल कुंबले ने टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बना दिया। जिसे पिछले 22 सालों तक कोई नहीं तोड़ पाया था। बेंगलुरु में जन्मे कुंबले के नाम 132 टेस्ट में कुल 619 विकेट दर्ज हैं।
यह भी पढ़े : 17 October Live Update: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किया मतदान
भारत के महान गेंदबाजों में स्पिनर अनिल कुंबले का नाम रिकॉर्ड बुक में सबसे ऊपर दर्ज है। वह टेस्ट में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम 132 टेस्ट में 619 विकेट हैं। टेस्ट क्रिकेट में मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708) और जेम्स एंडरसन (632) के बाद कुंबले चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।