डब्ल्यूटीए के 2023 कार्यक्रम में चीन में कोई टूर्नामेंट नहीं

डब्ल्यूटीए के 2023 कार्यक्रम में चीन में कोई टूर्नामेंट नहीं

  •  
  • Publish Date - November 16, 2022 / 12:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

सेंट पीटर्सबर्ग, 16 नवंबर ( एपी ) डब्ल्यूटीए टूर ने 2023 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है जिसमें सितंबर में होने वाले अमेरिकी ओपन तक चीन में कोई टूर्नामेंट नहीं होना है ।

महिला टेनिस टूर ने अपने टूर्नामेंटों का कार्यक्रम मंगलवार को जारी किया ।

सत्र का आखिरी डब्ल्यूटीए फाइनल्स 2030 तक चीन के शेंझेन में होना है लेकिन 2020 में कोरोना महामारी के कारण इसका आयोजन नहीं किया गया । इसके बाद 2021 में मेक्सिको और इस साल टैक्सास में इसे आयोजित किया गया ।

टूर के सीईओ स्टीव सिमोन ने एपी को दिये इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें नहीं पता कि 2023 में यह टूर्नामेंट कहां खेला जायेगा । उन्होंने कहा था कि चीन में इसके आयोजन से पहले कुछ मसलों का हल निकाला होगा । उन्होंने टेनिस स्टार पेंग शुआइ की सुरक्षा और कोरोना प्रतिबंधों का जिक्र किया ।

ग्रैंड स्लैम युगल चैम्पियन शुआइ एक पूर्व सरकारी अधिकारी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद से लापता है । वह फरवरी में बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के दौरान एक दो चौकों पर नजर आई थी । उनकी सुरक्षा के मसले को लेकर डब्ल्यूटीए ने चीन में अपने सारे टूर्नामेंट रद्द कर दिये थे ।

एपी मोना

मोना