रियो डी जिनेरियो, 27 फरवरी (एपी) कैमरन नोरी ने रियो ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को यहां कार्लोस अल्कारेज के खिलाफ एक सेट और 0-3 से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए साल का पहला खिताब जीता। नोरी ने इसके साथ ही एक हफ्ते पहले फाइनल में स्पेन के अल्कारेज के खिलाफ मिली शिकस्त का बदला भी चुकता कर दिया।
दूसरे वरीय नोरी ने अल्कारेज को 5-7, 6-4, 7-5 से हराकर अपने करियर का पांचवां खिताब जीता।
नोरी को इससे पहले जनवरी में ऑकलैंड में फाइनल में रिचर्ड गास्केट और पिछले सप्ताहांत अर्जेन्टीना ओपन चैंपियनशिप के फाइनल में अल्कारेज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
फाइनल में हार के साथ अल्कारेज ने एटीपी रैंकिंग के शीर्ष पर नोवाक जोकोविच के समान अंक जुटाने का मौका भी गंवा दिया।
एपी सुधीर
सुधीर