मंत्रालय के पत्र के बाद एनआरएआई प्रमुख रनिंदर लंबी छुट्टी पर

मंत्रालय के पत्र के बाद एनआरएआई प्रमुख रनिंदर लंबी छुट्टी पर

  •  
  • Publish Date - April 2, 2023 / 03:18 PM IST,
    Updated On - April 2, 2023 / 03:18 PM IST

नयी दिल्ली, दो अप्रैल ( भाषा ) राष्ट्रीय खेल महासंघों के प्रमुख को खेल कोड के तहत बारह वर्ष से अधिक पद पर नहीं बने रहने के खेल मंत्रालय से मिले निर्देश के बाद भारतीय राष्ट्रीय राइफल महासंघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष रनिंदर सिंह लंबी छुट्टी पर चले गए हैं ।

मंत्रालय ने एनआरएआई से अध्यक्ष पद के लिये निर्धारित समय सीमा के भीतर चुनाव कराने के लिये भी कहा है । ऐसा नहीं करने पर खेल कोड के तहत कार्रवाई की जायेगी ।

मंत्रालय ने पिछले महीने कहा था कि रनिंदर ने बतौर अध्यक्ष बारह वर्ष ( 29 दिसंबर 2010 से 29 दिसंबर 2022) पूरे कर लिये हैं और खेल कोड के तहत वह पद पर आगे बने नहीं रह सकते ।

रनिंदर को सितंबर 2021 में फिर अध्यक्ष चुना गया था ।

एनआरएआई ने 30 मार्च को अपनी संचालन ईकाई के सदस्यों को लिखे पत्र में छह अप्रैल को आपात बैठक की सूचना दी है । महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कालीकेश नारायण सिंह देव अध्यक्ष का काम संभालेंगे ।

एनआरएआई सचिव राजीव भाटिया ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा है कि सरकार ने महासंघ को याद दिलाया है कि रनिंदर के बतौर अध्यक्ष 12 साल पूरे हो चुके हैं ।

मंत्रालय ने दस मार्च को लिखे पत्र में कहा ,‘‘ किसी भी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल महासंघ का प्रमुख बारह वर्ष से अधिक समय तक ( ब्रेक या ब्रेक के बिना ) अध्यक्ष नहीं रह सकता ।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ निशानेबाजी खेल के महत्व को देखते हुए यह जरूरी है कि इसका मान्य एनएसएफ हो जो राष्ट्रीय खेल कोड के अनुरूप हो । एनआरएआई को अध्यक्ष पद के चुनाव खेल कोड के प्रावधानों के अनुरूप कराने के निर्देश दिये गए हैं । ऐसा नहीं करने पर उचित कार्रवाई की जायेगी ।’’

भाषा मोना नमिता

नमिता