सप्तक तलवार संयुक्त छठे स्थान पर

सप्तक तलवार संयुक्त छठे स्थान पर

  •  
  • Publish Date - June 22, 2025 / 05:41 PM IST,
    Updated On - June 22, 2025 / 05:41 PM IST

प्लेन्यूफ वैल आंद्रे (फ्रांस), 22 जून (भाषा) भारत के सप्तक तलवार मुश्किल परिस्थितियों में ब्लोट प्ले9 टूर्नामेंट के तीसरे दौर में ईवन पार स्कोर के साथ संयुक्त रूप से छठे स्थान पर पहुंच गए।

तलवार का तीन दौर के बाद कुल स्कोर दो अंडर है और वह संयुक्त रूप से शीर्ष पर मौजूद मैक्स केनेडी (68) और जेम्स मोरिसन (दो ओवर 72) से चार शॉट पीछे हैं।

छब्बीस साल के तलवार ने तेज हवाओं के बीच तीसरे दौर में तीन बर्डी की लेकिन तीन बोगी भी कर गए जिससे उनका स्कोर ईवन पार रहा।

भाषा सुधीर पंत

पंत