goutam gambhir on surya kumar yadav
Gautam Gambhir on Suryakumar Yadav: पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर का फिर विवादित बयान सामने आया है। इस बार उन्होंने टी20 स्पेशलिस्ट सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाने की बात कही हैं।
बता दें कि गौतम गंभीर ने ये बयान शनिवार को स्टार स्पोर्ट्स के आयोजित एक कार्यक्रम में दिया है। उन्होंने कहा कि सूर्य कुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के शुरुआती मैच में 59 दिनों में एकदिवसीय क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक बनाया। वे लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन इस पारी ने वर्ल्ड कप से पहले टीम में उनकी जगह पर सूर्य कुमार यादव ने खुद उम्मीदे जिंदा की है।
गंभीर ने कहा कि अगर सूर्यकुमार वास्तव में विश्व कप के लिए पहली पसंद के खिलाड़ी हैं, तो उन्हें फिनिशर के रूप में भारत के लिए नंबर 6पर खेलना चाहिए, लेकिन चेतावनी दी कि यह एक बड़ा जुआ होगा। इसके लिए टीम को नंबर 3 पर रवींद्र जड़ेजा को खिलाना होगा और टॉप 4 बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ेगा।