ओलंपियन उदयन माने जेएंडके ओपन में पहले दौर के बाद बढ़त पर

ओलंपियन उदयन माने जेएंडके ओपन में पहले दौर के बाद बढ़त पर

  •  
  • Publish Date - September 15, 2021 / 09:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

श्रीनगर, 15 सितंबर (भाषा) तोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पुणे के उदयन माने ने 40 लाख रुपये पुरस्कार राशि वाले जेएंडके ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर में बुधवार को यहां सात अंडर 65 का स्कोर बनाकर एकल बढ़त बनायी।

दिल्ली के राशिद खान और हनी बैसोया तथा गुरुग्राम के वीर अहलावत ने पांच अंडर 67 का स्कोर बनाया और वे संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं।

महू के ओमप्रकाश चौहान, चंडीगढ़ के अक्षय शर्मा और पटना के अमनराज चार अंडर 68 के स्कोर के साथ संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं। दिल्ली के क्षितिज नावीद कौल ने 70 का कार्ड खेला और वे पहले दौर के बाद संयुक्त 14वें स्थान पर हैं।

दिग्गज भारतीय गोल्फर ज्योति रंधावा इवन पार 72 का स्कोर ही बना पाये और अभी वह संयुक्त 25वें स्थान पर हैं। बेंगलुरू के चिक्कारंगप्पा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये और वह एक ओवर 73 के स्कोर के साथ संयुक्त 39वें स्थान पर चल रहे हैं।

पीजीटीआई (भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर) में ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर चल रहे करणदीप कोचर ने तीन ओवर का कार्ड खेला। चंडीगढ़ का यह गोल्फर पहले दौर के बाद संयुक्त 63वें स्थान पर है।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर