ओलंपिक मशाल रिले को हिरोशिमा की सड़कों से हटाया गया

ओलंपिक मशाल रिले को हिरोशिमा की सड़कों से हटाया गया

  •  
  • Publish Date - May 11, 2021 / 02:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

तोक्यो, 11 मई (एपी) तोक्यो ओलंपिक की मशाल रिले को हिरोशिमा की सड़कों से हटा लिया गया है क्योंकि उद्घाटन समारोह से सिर्फ 10 हफ्ते पहले जापान में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है।

हिरोशिमा के गवर्नर हिदेहिको युजाकी ने कहा कि रिले के बावजूद अगले हफ्ते समारोह का आयोजन किए जाने की संभावना है। पिछले कुछ हफ्तों में यह रिले में कम से कम छठा बदलाव किया गया है जिसमें मार्ग में बदलाव से लेकर इसे रद्द करना तक शामिल है।

आयाजकों ने रिले की शुरुआत से पहले ही चेताया था कि महामारी को देखते हुए बदलाव और विलंब हो सकते हैं।

युजाकी ने सोमवार को कहा, ‘‘यह तय है कि सड़कों पर रिले नहीं होगी क्योंकि हम सभी बाहर जाने से बचने का प्रयास कर रहे हैं और आयोजकों के साथ बात चल रही है कि सड़कों पर रिले के बिना कैसे समारोह का आयोजन किया जाए।’’

रिले की शुरुआत 25 मार्च को उत्तर-पूर्वी जापान में हुई थी और इसका समापन 23 जुलाई को ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में होगा। तोक्यो और अन्य क्षेत्रों को 31 मई तक आपातकाल की स्थिति में रखा गया है।

एपी सुधीर पंत

पंत