क्रेंस मोंटाना (स्विट्जरलैंड), 30 अगस्त (भाषा) भारतीय गोल्फर वीर अहलावत ने यहां ओमेगा यूरोपीय मास्टर्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे दौर में छह अंडर 64 का कार्ड खेला जिससे वह शीर्ष 10 में बने हुए हैं।
अहलावत ने बारिश से प्रभावित डीपी वर्ल्ड टूर प्रतियोगिता के पहले दौर में 69 का कार्ड बनाया था। दो दौर में उनका कुल स्कोर सात अंडर 133 है।
पर हमवतन शुभंकर शर्मा पहले दौर में इवन पार और दूसरे दौर में दो अंडर 68 का कार्ड बनाने के बावजूद कट में जगह बनाने से चूक गए।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द