उत्तरी दिल्ली में पहलवानों के झगड़े में एक की मौत

उत्तरी दिल्ली में पहलवानों के झगड़े में एक की मौत

  •  
  • Publish Date - May 5, 2021 / 11:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के उत्तरी क्षेत्र में स्थित छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच हुई कथित लड़ाई में एक की मौत हो गयी।

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बताया कि उन्हें मंगलवार को दोपहर 12 के आस-पास छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच झगड़े की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि झगड़े में चोटिल पहलवान को बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उसे ट्रॉमा सेंटल ले जाया गया जहां बुधवार सुबह को उसकी मौत हो गयी।

पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान सागर नामक व्यक्ति के तौर हुई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फिलहाल ऐसा लग रहा कि पहलवानों के बीच झगड़ा हो गया था जिसमें कुछ चोटिल है और एक की मौत हुई है।

इस लड़ाई के कारण का अभी पता नहीं चला है और मामले की जांच की जा रही।

भाषा आनन्द मोना

मोना