ब्रिटेन के केवल 30 खिलाड़ी भाग लेंगे ओलंपिक उदघाटन समारोह में

ब्रिटेन के केवल 30 खिलाड़ी भाग लेंगे ओलंपिक उदघाटन समारोह में

  •  
  • Publish Date - July 21, 2021 / 11:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

तोक्यो, 21 जुलाई (भाषा) कोविड-19 से जुड़ी चिंताओं के कारण ब्रिटेन के 376 खिलाड़ियों में से केवल 30 खिलाड़ी शुक्रवार को यहां तोक्यो ओलंपिक खेलों के उदघाटन समारोह में भाग लेंगे।

‘द टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘कोविड-19 के सक्रंमण की चिंताओं को देखते हुए ग्रेट ब्रिटेन के अधिकतर खिलाड़ी शुक्रवार को तोक्यो में ओलंपिक उदघाटन समारोह से दूर रहेंगे। ’’

इसमें कहा गया है, ‘‘आम तौर पर खेलों के उदघाटन समारोह में ग्रेट ब्रिटेन के लगभग 200 खिलाड़ी ओलंपिक स्टेडियम में उपस्थित रहते हैं, लेकिन इस बार 376 सदस्यीय मजबूत दल में से लगभग 30 खिलाड़ियों के ही इसमें भाग लेने की संभावना है। ’’

ब्रिटेन उदघाटन समारोह के लिये अपने ध्वजवाहक की घोषणा गुरुवार को करेगा।

भाषा

पंत नमिता

नमिता