हमारा ध्यान मौकों को भुनाने पर : महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर निक्की प्रधान

हमारा ध्यान मौकों को भुनाने पर : महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर निक्की प्रधान

  •  
  • Publish Date - April 24, 2021 / 09:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) भारतीय महिला हॉकी टीम की अनुभवी मिडफील्डर निक्की प्रधान ने कहा कि टीम को तोक्यो ओलंपिक से पहले मौकों को भुनाकर गोल करने की दर में सुधार करने की जरूरत है।

भारतीय टीम ने इस साल के शुरू में अर्जेंटीना और जर्मनी का दौरा किया था। इससे पहले कोविड-19 के कारण टीम एक साल तक कोई मैच नहीं खेल पायी थी।

प्रधान ने हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इन मैचों का अच्छा पक्ष यह रहा कि मैच दर मैच हमने सुधार किया। अर्जेंटीना और जर्मनी दोनों खास शैली की हॉकी खेलते हैं और उनका उनके मैदानों पर सामना करना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है लेकिन हमने बेहतर खेल दिखाया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि अब भी हमारे आक्रमण में सुधार की काफी गुंजाइश है तथा हमारा ध्यान सर्किल में मिले मौकों को भुनाने पर है।’’

प्रधान ने कहा, ‘‘इसके साथ ही विशेषकर मिडफील्डर और फारवर्ड के बीच संवाद में काफी सुधार हुआ है क्योंकि हम सभी काफी लंबे समय से साथ में खेल रहे हैं। ’’

टीम को हालांकि इन दो दौरों में अपेक्षित परिणाम नहीं मिले। अर्जेंटीना में उसने तीन मैच ड्रा खेले जबकि चार में उसे हार मिली जबकि जर्मनी ने उसने अपने सभी मैच गंवाये।

भाषा पंत नमिता

नमिता