T-20 सीरीज से पहले पाकिस्तान को झटका, अंगूठा चोटिल कर बैठे बाबर आजम बाहर

T-20 सीरीज से पहले पाकिस्तान को झटका, अंगूठा चोटिल कर बैठे बाबर आजम बाहर

  •  
  • Publish Date - December 13, 2020 / 07:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

इस्लामाबाद, 13 दिसंबर (एपी) पाकिस्तान को अगले हफ्ते न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की ट्वेंटी20 श्रृंखला से पहले बड़ा झटका लगा जब टीम के कप्तान बाबर आजम को अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण बाहर होना पड़ा।

Read More: कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार ने जारी की गाइडलाइन, इस तरह से लोगों को दी जाएगी वैक्सीन

आजम को रविवार को पाकिस्तानी टीम के क्वींसटाउन में अभ्यास सत्र के दौरान दांये हाथ के अंगूठे में चोट लग गयी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बयान में कहा कि आजम का स्कैन कराया गया जिसमें फ्रेक्चर की पुष्टि हुई जिससे वह कम से कम 12 दिन तक नेट सत्र में हिस्सा नहीं ले पायेंगे।

पीसीबी ने कहा, ‘‘इस दौरान डाक्टर बाबर की चोट पर नजर बनाये रखेंगे जिसके बाद ही पहले टेस्ट में उनकी भागीदारी की पुष्टि होगी। ’’

Read More: पति से कई बार जबरदस्ती करवाया गांव की नाबालिग का बलात्कार, ऐसे हुआ महिला की करतूतों का खुलासा

ट्वेंटी20 श्रृंखला आकलैंड में 18 दिसंबर को शुरू होगी जिसके बाद हैमिल्टन में 20 दिसंबर और नेपियर में 22 दिसंबर को मैच खेले जायेंगे। पहला टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होगा।

पाकिस्तानी टीम के मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने कहा, ‘‘मैंने बाबर से बात की है और वह टी20 श्रृंखला में नहीं खेल पाने से दुखी है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें अभी काफी क्रिकेट खेलना है और हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द से जल्द पूर्ण फिटनेस हासिल करे ताकि वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर सकें। ’’

Read More: उपभोक्ताओं को लगेगा महंगाई का करंट, 9 फीसदी तक बढ़ सकते हैं बिजली के दाम