पाकिस्तान ने भारत ए को हराकर विश्व कप स्नूकर फाइनल में जगह बनाई

पाकिस्तान ने भारत ए को हराकर विश्व कप स्नूकर फाइनल में जगह बनाई

  •  
  • Publish Date - November 22, 2025 / 09:30 PM IST,
    Updated On - November 22, 2025 / 09:30 PM IST

मस्कट, 22 नवंबर (भाषा) मुहम्मद आसिफ के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने शनिवार को यहां भारत ए को 3-1 से हराकर विश्व कप स्नूकर के फाइनल में जगह बना ली।

भारत ने हालांकि अच्छी शुरुआत की जिसमें स्टार क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने ‘बेस्ट-ऑफ-फाइव फ्रेम’ मुकाबले का पहला फ्रेम जीता। लेकिन आसिफ ने शानदार प्रदर्शन करके उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

भारत ने सुबह के सत्र में क्वार्टर फाइनल में फ्रांस को 3-0 से हराया था।

आडवाणी ने असजद इकबाल पर 85-21 से शानदार जीत के साथ शुरुआत की। पर दूसरे फ्रेम में बृजेश दमानी को आसिफ ने हरा दिया।

युगल में आसिफ और इकबाल ने आडवाणी और दमानी को 75-47 से पराजित किया।

फिर चौथे फ्रेम में आडवाणी को आसिफ ने मात दी।

पाकिस्तान अब हांगकांग की दो टीमों के बीच होने वाले सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा।

भाषा नमिता

नमिता