आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तान का दबदबा, श्रीलंका के खिलाफ क्लीनस्वीप से मिला फायदा…

Pakistan's dominance in the ICC World Test Championship, the advantage of the clean sweep against Sri Lanka.

  •  
  • Publish Date - July 27, 2023 / 08:23 PM IST,
    Updated On - July 27, 2023 / 09:20 PM IST

दुबई । पाकिस्तान ने गुरुवार को श्रीलंका का दो टेस्ट की श्रृंखला में 2-0 से सूपड़ा साफ करते हुए 2023-24 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की। पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में गॉल में श्रीलंका को चार विकेट से हराने के बाद कोलंबो में दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम को पारी और 222 रन से हराया। इस जीत से पाकिस्तान के दो टेस्ट में 24 अंक हो गए हैं। पाकिस्तान का अंक प्रतिशत शत प्रतिशत है। पाकिस्तान अब अपनी अगली श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की सरजमीं पर खेलेगा जो तीन मैच की श्रृंखला होगी।

यह भी पढ़े :  रायपुर: 15 दिनों के भीतर 90 विधानसभाओं में संकल्प शिविर आयोजित करेगी कांग्रेस, PCC चीफ का संगठन के नेताओं को बड़ा टास्क..

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की श्रृंखला में 1-0 की जीत के साथ भारत 16 अंक के साथ डब्ल्यूटीसी तालिका में दूसरे स्थान पर चल रहा है। भारत के 66.67 प्रतिशत अंक हैं। मौजूदा डब्ल्यूटीसी चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (26 अंक, 54.17 प्रतिशत अंक) तीसरे, इंग्लैंड (14 अंक, 29.17 प्रतिशत अंक) चौथे और वेस्टइंडीज (चार अंक, 16.67 प्रतिशत अंक) पांचवें स्थान पर है। मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र का फाइनल शीर्ष दो टीम के बीच जून 2025 को लंदन के लार्ड्स में खेला जाएगा।

यह भी पढ़े :  रायपुर: प्रदेश के इन 7 पुलिस अफसरों को राष्ट्रपति वीरता पदक, शहीद APC कृष्णपाल सिंह को भी मरणोपरांत सम्मान